नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है. उन्होंने 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गुरु नानक देव के विचार समाज को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और बेहतर सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें.’ इससे पहले कल ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान भी प्रधानमंत्री ने श्री गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दीं थी.