कमलेश रजक/ मुंडा : सुश्री शकुन्तला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम पंचायत मुंडा एवं कोलिहा में 50 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया l ग्राम पंचायत मुंडा में विभिन्न कार्यों नवीन सहकारी समिति ,गली कांक्रीटीकरण ,धान ख़रीदी चबूतरा का लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन ,स्कूल आहाता एवं सार्वजनिक शौचालय के भूमिपूजन एवं कोलिहा में गली कांक्रीटीकरण की भूमिपूजन की गई। कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने कहां की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है किसानों के हित मे लगातार कार्य कर रही है ,किसानों की फसल धान को 2500 रु में खरीदी कर रही है राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि दे रहे है ,किसान खुश हाल है ,उनकी जीवन स्तर में सुधार हुवी है ,किसान कर्ज में नही है ,इस वर्ष 21 लाख 47 किसानों की धान खरीदी की जावेगी नवीन सहकारी समिति बनने से 6 ग्रामों के मुंडा ,कोलिहा ,सर्वाडीह ,ढंनढ़नी ,खम्हारडीह चिरपोटा के किसानों को नगद ऋण खाद बीज धान खरीदी एवं धान बेचने के लिए लवन जाना नही पड़ेगा किसानों को सुविधा मिलेंगी सभी कार्य होगी किसानों को लाभ मिलेगी ,किसानों को धान ले जाने के लिये अतिरिक्त भार उठाना नही पड़ेगा।साथ ही मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिए जो कसडोल विधानसभा के अंतर्गत 19 नवीन सोसायटी के निर्माण की साथ ही 6 धान ख़रीदी केंद्र खोले है । मुख्य अतिथि ने मुंडा में सीसी रोड निर्माण के लिए पांच लाख एवं प्रभात फेरी करने वाले सदस्यों के लिए पांच हजार की सहयोग राशि देने की घोषणा की गई। मुंडा ग्राम वासियों ने नवीन सहकारी समिति खुलवाने पर आतिशबाजी एवं भारी उत्साह से मुख्य अतिथि शकुंतला साहू एवं उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ,जिला पंचायत कुशल वर्मा ,जनपद सदस्य सुश्री मोनिका पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ,जनपद सदस्य इंद्राणी वर्मा ,प्रताप डहरिया मृतुन्जय वर्मा ,गुरुदयाल यादव सतीश पांडेय अभिषेक पांडेय,बनवारी बार्वे ,मुरारी साहू सुनील साहू ,नारायण मांझी,श्यामू विश्वकर्मा ,लाला राम वर्मा , दया शंकर कुर्रे ,अंकित साहू ,संगीत कठोत्रे कमलेश रजक सुमेर वर्मा फागु लाल रात्रे ,सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा ,कोलिहा सरपंच कामिनी बाई वर्मा ,रामखेलावन वर्मा , परसापली सरपंच भुनेश्वर बंजारे ,युवराज वर्मा ,शिवकुमार पैकरा ,भालुकोना सरपंच प्रतिनिधि मना राम पटेल ,उपसरपंच रूपचंद मनहरे सचिव मनोज मारकंडे सरोजनी पैकरा ,रुद्र वर्मा ,तोष कुमार वर्मा ,दुर्गा वर्मा ,सुशीला मनहरे ,शाखा प्रबंधक आर के नवरंग समिति प्रभारी शेखर साहू एवं आस पास ग्रामीण समिल हुवे ।
- ← आजाद चौक थाना की कार्रवाई : भारी मात्रा में नशीला क्यूरेक्स कफ सिरप बरामद
- सेवा वितरण सप्ताह के प्रथम दिन 24 पुरुषों ने कराई नसबंदी →