रायपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक गाड़ी संख्या 08215/ 08216 दुर्ग–उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाडी की गति को बढाई जा रही है । गाडी संख्या 08215/ 08216 दुर्ग–उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा है । यह गाड़ी संख्या 08215 दुर्ग–उधमपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 02 से 30 दिसंबर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार उदमपुर से गाड़ी संख्या 08216 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन उधमपुर से प्रत्येक गुरुवार को 03 से 31 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी यह गाड़ी में 04 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी टू कम एसी थ्री, 07 स्लीपर, 02 पावरकार तथा 03 सामान्य सहित कुल 19 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में केवल कनफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा । इस गाड़ी की परिवर्तित विस्तृत समय-सारिणी इस प्रकार है-
दुर्ग–उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन में विस्तार एवं समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन
