दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत आमगांव में संविधान दिवस के 72 वर्ष पूरे होने पर संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर भीम आर्मी अन्य संस्थानों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी कड़ी में भीम आर्मी ने रैली निकाली । रैली आमगांव से बम्हनीडीह बिर्रा ओड़ेकेरा होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर लोगों ने भीम आर्मी के सदस्यों को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इसमें सभी ने बाबा साहेब डॉ . भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन मुख्यतिथि के रूप सरपंचपति तिरितराम बर्मन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नागरिक कर्तव्य को महत्व दें तो समाज में नूतन परिवर्तन आ सकता है ।संविधान दिवस पर हमें संविधान में गहरी निष्ठा की प्रेरणा लेनी चाहिए । इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए लोगों को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की सविधान दिवस मनाया गया
