प्रांतीय वॉच

जंगल में आया शेर विडियो हुआ वायरल,क्षेत्र मेंं मच गया हल्ला 

Share this

समैया पागे/ बीजापुर : गौरतलब है कि जिले के विकास खंड भोपालपटनम रामपुरम जंगल पहुंचा बाघ नदी में पानी पीने उतरने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल से बाघ का विडियो बनाकर शोशल मीडिया में वायरल करने की खबर लगते ही वन महकमे एवं क्षेत्र में हल्ला मच गया। विडियो कि पुष्टि छत्तीसगढ वॉच के पास नहीं लेकिन शोशल मीडिया में वायरल विडियो हवा की तरह वायरल हो गया। बहरहाल शोशल मीडिया में वायरल विडियो के संदर्भ में सामन्य वन मंडलाधिकारी अशोक पटेल एवं इंद्रावती टायगर रिजर्व के उपनिदेशक रामसेवक वट्टी को किसी तरह  खबर लगते ही दोनों विभाग वायरल विडियो के अंदेशा में बाघ का लोकेशन एवं नदी में पानी पीने उतरते समय रेत में पैरों के निशान व विडियो में कैद जंगल का लोकेशन का पता लगाने दोनों विभाग दल गठित कर अपने अपने परिक्षेत्र के जंगलों के इर्द गिर्द में बसे आमजनों को जंगल में बाघ आने का सूचना देकर लोगों को किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से बचने के लिए सतर्कता बरतने को कहा। वही बाघ का लोकेशन ट्रेस करने निकले दोनों दल बड़े शिद्दत से परिक्षेत्र के आसपास के जंगलों में खंगाल मारे और घंटों तक जंगल में डटे रहे लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। मसलन जिम्मेदार विभाग अफसर तथा परिक्षेत्र अधिकारीयों की मानें तो किसी शरारती तत्व ने अपुष्ट विडियो वायरल कर अफवाह फैला दी हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *