पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर के फिंगेश्वर स्थानांतरण होने पर आज रविवार को मैनपुर थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर को साल श्रीफल भेंट कर विदाई दी गई, इस दौरान एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने कहा कि मैनपुर थाना उपनिरीक्षक भूषण चन्द्राकर अपने कार्यो के प्रति हमेंशा सजग रहते है, उन्होने मैनपुर थाना क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किए है एसडीओपी श्री डांडे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने कहा कि परिवर्तन जीवन का नियम है शासकीय नौकरी मे कई स्थानों पर जाना पडता है मुझे मैनपुर क्षेत्र के लोगों से काफी सम्मान मिला इस क्षेत्र के लोग काफी सरल व मिलनसार है पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर क्षेत्र के लोगो ने पूरा सहयोग किया है। इस मौके पर एस.एस. आई सुरेश निषाद, हिमांचल ध्रुव, प्रधान आरक्षक लाकेश्वर निषाद, दिलीप सिन्हा, योगेश चन्द्राकर, पुरूषोत्तम डाहटे, दिपक साहू, कपूरचन्द्र नेताम, दशरू नेताम, भूपेन्द्र साहू, मेलाराम टंडन, अजय सिंह, सतिश सोनकर, रविकांत ठाकुर, मनीराम आडिल, विक्रम साहू, ओमप्रकाश ठाकुर, मनोहर यादव, कंचन महिलांग, गायत्री यादव, अश्वनी मरकाम, जमुना मरकाम, भरत नेताम, शेषनारायण यादव व मैनपुर थाना पुलिस स्टाप बडी संख्या में उपस्थित थे ।
मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के फिंगेश्वर स्थानांतरण पर श्रीफल एवं शाल भेंट कर दी गई विदाई

