प्रांतीय वॉच

महापौर ने अमृत मिशन के लेटलतीफी कार्य पर जतायी नाराजगी, लगायी कड़ी  फटकार

Share this
तापस सन्याल/ दुर्ग : कार्य आदेश, निर्देश  के बाद भी  समय सीमा में  काम पूरा नहीं करने पर अमृत मिशन  के लेटलतीफ कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अमृत मिशन के अधिकारियों को बुलाकर महापौर धीरज बाकलीवाल ने जमकर फटकार लगयी । उन्होंने कहा महापौर के आदेश को नहीं मान रहे हो, किसके आदेश पर काम करोगे । दो दिन पहले कहा था पुलिया निर्माण पूरा कर देना । तुमने अब तक काम भी चालू नहीं किया है। इसका मुझे कारण बतायें ।  कार्यों को समय पर पूर्ण नहीं करने पर भुगतान रोका दिया जाएगा  । विधायक  अरुण वोरा जी  के साथ  महापौर धीरज बाकलीवाल  आज  गवली पारा  में  पुलिया निर्माण  का निरीक्षण करने पहुंचे थे । उन्होंने निगम अधिकारियों को  बताया कि मेरे निर्देश के बाद भी अमृत मिशन एजेंसी द्वारा गवली पारा में पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है । उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा विगत 2 दिनों पूर्व गवली पारा क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिया निर्माण करने अमृत मिशन योजना के अधिकारियों से कहा था जिसका आज माननीय विधायक अरुण वोरा जी महापौर श्री बाकलीवाल लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी व अन्य जनप्रितिनिधियों के और अधिकारियों के साथ  पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया गया ।  अमृत मिशन के अधिकारी पुलिया का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किया है उन्होंने  अमृत मिशन के  अधिकारियों को बुलाकर  जमकर फटकार लगाई  और कहा आप काम करें भुगतान किस मद से होगी इसकी चिंता करना आपका काम नहीं है ।  इस प्रकार की अव्यवस्था  से  आम जनता परेशान होती है  आपको आपके काम का  पैसा दिया जा रहा है  फिर भी आपके द्वारा  निर्माण कार्यों में  लेटलतीफी की जा रही है  जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके साथ ही निगम की छवि भी खराब हो रही है ।  महापौर ने कहा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यदि वे कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं तो बता दें।  पूरे शहर में जगह जगह पाइप लाइन डालने और कनेक्शन करने गड्ढा किया गया है काफी समय से खुदाई कर छोड़ दिया गया बार-बार निर्देश के बाद भी समतल नहीँ किया गया है । इसकी जानकारी शासन स्तर पर शिकायत की जाएगी और आपके कार्यों का भुगतान प्राथमिकता से रोका जाएगा ।  यहां का जल्द पूरा करें मैं कल फिर आकर निरीक्षण करुंगा । यहां एक भी लीकेज नहीं दिखना चाहिए । निरीक्षण के दौरान एल्डरमेन अंशुल पाण्डेय, अजय गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा एवं नागरिक उपस्थित थे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *