तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : बोरतलाव थाना ग्राउंड में रविवार को सद्भावना कप क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का षुभारंभ हुआ। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करतें हुए स्पर्धा की षुरूआत हुई। थाना प्रभारी अब्दुल समीर ने खिलाड़ियों को मास्क का वितरण किया। प्रतियोगिता का पहला मैच प्रेस इलेवन व बरनाराकला के बीच हुआ। टॉस जीतकर प्रेस इलेवन ने गेंदबाजी करनें का फैसला लिया। स्पर्धा के पहलें मैच में बल्लेबाजी करतें हुए बरनाराकला की टीम की षुरूआत तो खास नहीं रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों की षानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। प्रेस इलेवन की ओर से गेंदबाज अरूण ने खराब षुरूआत की। वाइट बॉल के साथ 4 रन दिया। पहली गेंद वाइट डालनें के बाद अरूण ने वापसी की और विकेट झटका। बरनाराकला की ओपनिंग बल्लेबाजों का विकेट गिरनें के बाद प्रेस इलेवन की टीम मजबूत हो गई। लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाजों ने वापसी करतें हुए टीम को 77 रनों तक पहुंचाया। प्रेस इलेवन के गेंदबाज अरषद की धुनाई करतें हुए बरनारा के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और निर्धारित 8 ओवर में 77 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर के जवाब में उतरी प्रेस इलेवन की टीम ने 1 गेंद षेश रहतें 78 रनों का टारगेट पूरा कर लिया। प्रेस इलेवन की षुरूआत खराब रही। लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाजों ने लगातार बाउंड्री लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया।
पहला मैच रहा रोमांचक, एक गेंद षेश रहतें मिली जीत- 77 रनों के जवाब में उतरी प्रेस इलेवन की ओपनर व वन डाउन बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सके। दूसरें छोर से डटे रहे ओपनर बल्लेबाज अरषद पर सब की नजर टिकी रही। लेकिन बरनारा के गेंदबाज देवेंद्र ने अरषद को पैवेलियन पहुंचा दिया। इसके बाद मैच का पलड़ा बरनारा का भारी हो गया। लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज गोपी ने एक ही ओर में लगातार 4 छक्का जड़कर टीम को मजबूत स्कोर पर खड़ा कर दिया। लेकिन गोपी भी बाउंड्री लगाकर आउट हो गए।
पहलें मैच में मैन ऑफ द मैच चुनें गए संजू- प्रतियोगिता के पहलें मैच में संजू ने प्रेस इलेवन को जीत दिलानें में अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी करतें हुए तीन विकेट झटका। साथ ही लगातार छक्का लगाकर प्रेस इलेवन को जीत दिलाया। अंतिम दो ओवरों में संजू ने षानदार बल्लेबाजी करतें हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। षानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी के लिए संजू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच जनपद पंचायत व फॉरेस्ट इलेवन के मध्य खेला गया। जनपद की टीम ने पहलें क्षेत्ररक्षण करनें का फैसला लिया। अंपायर की भूमिका में बिरंची टंडन व हिरेंद्र निशाद रहे।
लोगों से जुड़नें पुलिस का महत्वपूर्ण प्रयास- समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामक्षत्री चंद्रवंषी, अध्यक्षता जनपद सदस्य संगीता घासी नेताम, विषिश्ट अतिथि बोरतलाव सरपंच सरिता ओमप्रकाष मंडावी, एसडीएम अविनाष भोई, एसडीओपी चंद्रेष ठाकुर, फॉरेस्ट एसडीओ टीए खान, बरनारा सरपंच लीलार धु्रव, विधायक प्रतिनिधि घासी नेताम, पूर्व जनपद सदस्य गनीराम कंवर, डॉ. अभिशेक असाटी मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि चंद्रवंषी ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के माध्यम से जन-जन से जुड़ने ंके लिए पुलिस का महत्वपूर्ण प्रयास है। अपराधियों में पुलिस का भय व लोगों में मित्रता का व्यवहार होना चाहिए।
युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखानें का मौका- टीआई अब्दुल समीर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारनें का अवसर मिलेगा। उन्हें षानदा मंच व आनें वालें समय में अच्छे खेल भावना के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्षन कर अपना व अपनें प्रदेष तथा देष का नाम रोषन कर सकें। प्रतियोगिता के फाइनल पर स्थानीय महिलाओं व बच्चों की प्रतियोगिता होगी। जिसमें कुर्सी दौड़, मटका फोड़, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, रस्सी खींच स्पर्धा भी आयोजित होगी। समापन पर मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर को भी सम्मानित किया जाएगा।