देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

ग्रामीण के बियारा में लगी आग 100 बोरा धान आग मे जलकर खाक

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 16 किलोमीटर दुर ग्राम जरहीडीह में आज रविवार सुबह 8 बजे के आसपास एक ग्रामीण के पैरावट मंडप बियारा में आग लगने से किसान द्वारा सहेजकर रखे 100 बोरा धान आग मे जलकर खाक हो गया पीड़ित ग्रामीण ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शासन से आर्थिक मदद की मांग की है। शोभा थाने से मिली जानकारी के अनुसार नरसिंह मरकाम पिता गुरूवार मरकाम उम्र 32 वर्ष जिसके मां फूलबत बाई मरकाम पति गुरूवारू मरकाम के नाम पर अड़गड़ी में खेती जमीन है पीड़ित नरसिंह मरकाम ने अपने फसल 130 बोरा धान को सहेजकर अपने ससुर सहदेव सोरी पिता गुंजू सोरी ग्राम जरहीडीह के बियारा में पैरावट मंडप के नीचे धान मंडी ले जाने की तैयारी में रखा थ्ज्ञा कि आज सुबह 8 बजे के आसपास ग्रामीण के पैरावट सहित धान के बोरियों में आग लग गई आग लगने की जानकारी पीड़ित नरसिंह मरकाम के ससुरालवालो को लगते ही जैसे तैसे करके 130 बोरा धान में से केवल 30 बोरा को ही बचा पाये बाकि 100 बोरा आग की तेज लपटो मे जलकर खाक हो गया। पीड़ित किसान ने पंच पूरन मेश्राम एवं सरपंच अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम के साथ इसकी जानकारी देते हुए शोभा थाने मे आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और मुआवजे का मांग किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी शोभा संतोष जायसवाल ने बताया कि किसान नरसिंह मरकाम पिता गुरूवारू मरकाम ने आज थाने मे आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके द्वारा अपने ससुर के बियारा मे रखे 130 बोरा धान आज सुबह अज्ञात कारणो से आग की चपेट मे आ गया है प्रार्थी के सूचना के आधार पर मौके का निरीक्षण किया गया जहां किसान के 100 बोरा धान जलकर नष्ट हो गया था जिसपर अज्ञात कारणो से आगजनी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *