कटघोरा । कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।कल 1890 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 20978 हो गए हैं। उपजेल कटघोरा में निर्धारित क्षमता से अधिक कैदियों को बंद करके रखा गया है. जिसके कारण कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जेल के भीतर ही उड़ाई जा रही हैं. जिसके कारण लगातार कैदी संक्रमित हो रहे हैं. रविवार को उपजेल कटघोरा प्रबंधन के 3 स्टॉफ भी संक्रमित पाए गए हैं. जेल में 119 बंदी और तीन स्टॉफ समेत 122 लोग कोविड से पीडि़त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि उपजेल के जेलर में भी कोविड के शुरुआती लक्षण मिले है. जिसके बाद उन्हें भी क्वारन्टीन कर दिया गया है. जिन कैदियों की रिपोर्ट एंटीजन में निगेटिव पाया गया है एहतियात के तौर पर उनका आरटी-पीसीआर सैंपल लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी नए मामले सामने आ सकते हैं. उपजेल में कोरोना विस्फोट के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रबंधन सकते में हैं. जेल परिसर में विभाग ने कैम्पिंग कर मरीजों को सुरक्षित रूप से क्वारन्टीन करा दिया है. कटघोरा उपजेल के भीतर कोरोना पॉजिटिव कैदियों के मिलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गए 64 नए सैंपलिग में 24 नए संक्रमितों की पहचान की गई है.बता दें कि तीन दिन पहले कोविड की शुरुआत जेल में हुई थी जब एक कैदी की हालत काफी बिगड़ गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया था. जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था.इसके बाद हुए सौ से ज्यादा सेम्पलिंग में 98 कैदियों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई थी. आज हुए 64 नए टेस्ट में 21 कैदी और तीन स्टाफ की रिपोर्ट धनात्मक पाई गई है. छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 234725 संक्रमित मिले है,जिसमें 210917 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2830 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 20978 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
कटघोरा उपजेल में फिर कोरोना विस्फोट : दूसरे दिन भी मिले दो दर्जन संक्रमित, जेलर ने खुद को किया क्वारंटीन
