नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : नारायणपुर जिले का सबसे बडा़ बिंजली डैम काे पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित जोर सोर से किया जा रहा है इस डैम को अनदेखी के कारण में यहां अव्यवस्था फैली हुई थी।करुणा फाउंडेशन और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्य से पिकनिक स्पॉट के रूप में बांध की सुध ली हैं। डैम के मुख्य द्वार के आस पास के क्षेत्र को रंग रोहन किया जा चुका है साथ ही बिंजली से डैम की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है रास्ते के किनारे पेड़ पौधों में रंग रोहन किया जा चुका है , डैम के गेट के पास बैठने के लिए कुर्सियां, टॉयलेट आदि बनाए जा रहे है जिसका उद्घाटन 1 तारीक को होना है जिसके चलते कई मजदूरों के अलावा मशीनें लगाकर कार्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है , और यह काम जोर से चल रहा है जिले में एकमात्र डैम होने के कारण लोग एक दिन में 50 से 100 लोग डैम देखने के लिए आते थे किन्तु जर्जर अवस्था में पड़े बिंजली बांध को नया रूप। दिए जाने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ने की संभावना है ।
1 तारीक को होगा बिंजली बांध पिकनिक स्पॉट का उद्घाटन

