Skip to contentप्रांतीय वॉच- लंबे अर्से से फरार था स्थाई वारंटी, न्यायालय के आदेश से वारंटियो को भेजा गया जेल गोपाल शर्मा/ भाटापारा : पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई के एलेसेला ने लाक डाउन के दौरान गिरफतारी वारंट / स्थाई वारंट के तामिली हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आई.पी.एस. जितेन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में हमराह उप निरी. हितेश जंधेल के स्थाई वारंट के तामिली हेतु थाना स्टाप को निर्देशित किया गया था माननीय न्यायालय के दाण्डित प्रकरण क्रमांक 223/2015 धारा 34(1-क) आबकारी एक्ट का स्थाई वारंटी शिव कुमार ऊर्फ बोनी शास्त्री पिता जगजीवन शास्त्री उम्र 30 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड भाटापारा को पकडा गया जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल,अरविंद कौशिक, पिंटू घोष, छत्रपाल वर्मा का विशेष योगदान रहा ।
Related