प्रांतीय वॉच

शराब दुकान बंद होने के बाद मदिरा की मांग, नही देने पर बीच रास्ते रोक कर किया लाठी डण्डा से मारपीट

Share this
  • शराब दुकान में काम करने वाले 2 लोगो से मारपीट 1 गंभीर रूप से घायल
  • पाटन पुलिस की तत्परता से महज 2 घंटे में चारों आरोपी गिरफ्तार

तापस सन्याल/भिलाई। शराब दुकान बंद होने के बाद मदिरा की मांग, नही देने पर बीच रास्ते रोक कर किया लाठी डण्डा से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 /11/20 की रात्रि प्रार्थी एपाल सिंह ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह और उसका भाई मुकेश सिंह शराब दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे तो शराब भट्टी के सामने रोड पर अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर पाटन के चुन्नी ठाकुर, भूषण कुमार वर्मा, उमाशंकर पटेल और एक अन्य लड़का लाठी डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं. जिससे मेरा छोटा भाई मुकेश के सिर में चोट लगकर खून बह रहा है और उसकी स्थिति गंभीर है और मेरे सिर हाथ पीठ में चोट लगा है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 173 /20 धारा-294 506 बी 323 307 341 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी पाटन श्री आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना पाटन से निरीक्षक शिवानंद तिवारी सउनि सुरेंद्र तारम आरक्षक होमन साहू महेंद्र बंजारे मोतीलाल पांडे कमल साहू एवं थाना पेट्रोलिंग द्वारा सूझबुझ एवं हिकमत अमली से आरोपी चुन्नी ठाकुर भूषण कुमार वर्मा उमाशंकर पटेल को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त खून से रक्त रंजित डंडा जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। एक अन्य विधि द्वारा संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

आरोपी
चुन्नी ठाकुर पिता श्रवण ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी पाटनथाना पाटन में
भूषण कुमार वर्मा पिता संतोष कुमार वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी खोरपा पाटन
उमाशंकर पटेल पिता मंगल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी महामायापारा पाटन
एक अन्य विधि द्वारा संघर्षरत बालक
आप.क्र-173/20
धारा 294 506 323 307 341 34 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया है ।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *