- 30 नवंबर तक 2% की छूट, 1 दिसंबर से 5% देना होगा अधिभार
तापस सन्याल/ भिलाई नगर : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के करदाता को सुविधा देने के लिए शासकीय अवकाश रविवार एवं सोमवार को भी संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर खुला रहेगा! कई करदाताओं को कार्य दिवस के दौरान संपत्तिकर जमा करने के लिए पृथक से समय निकालना पड़ता है, कार्य दिवस के दौरान कई कार्यालयीन व्यस्तता के कारण संपत्तिकर के काउंटर पहुंच भी नहीं पाते है! अब ऐसे करदाता भी दिनांक 29-11-2020 दिन रविवार एवं 30-11-2020 दिन सोमवार को अपना संपत्त कर जमा कर पाएंगे! 30 नवंबर तक संपत्ति कर में 2% की छूट दी जा रही है परंतु नवंबर के बाद संपत्ति कर जमा करने वाले करदाताओं को 1 दिसंबर से 5% अधिभार देना पड़ेगा! माह दिसंबर एवं जनवरी में 5% अधिभार के साथ संपत्तिकर लिया जाएगा! इसलिए करदाता 30 नवंबर तक 2% छूट का लाभ ले सकते हैं और 5% अधिभार देने से बच सकते हैं! रविवार एवं सोमवार शासकीय अवकाश के दिनों में निगम मुख्य कार्यालय, जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय एवं जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय पहुंचकर संपत्ति कर जमा किया जा सकता है! अन्यथा 1 दिसंबर से 5% अधिभार के साथ संपत्तिकर जमा करना होगा! गौरतलब है कि अप्रैल एवं मई माह में करदाताओं को 6.25% की छूट दी गई थी, जून और जुलाई में 5% की रियायत, अगस्त और सितंबर माह में 4% की छूट तथा अक्टूबर और नवंबर में 2% की छूट दी गई है! परंतु दिसंबर माह के प्रारंभ से ही अब अधिभार के साथ संपत्तिकर लिया जाएगा! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के लगातार मॉनिटरिंग करने से संपत्तिकर जमा करने वाले बकायादार एवं करदाताओं में बढ़ोतरी हुई है! पुराने बकायेदारों से वसूली के लिए निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रही है! बकायेदारों को धारा 173, 174 की नोटिस देने के बाद इन्हें कुर्की वारंट भी जारी किया जा रहा है!