पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कहावत है प्रतिभा कभी किसी से नहीं छिपती, वो किसी न किसी रूप से बाहर आ जाती है जरूरत है तो सिर्फ एक अवसर एक मंच की .ये कहावत को चरितार्थ कर रहे है तहसील मुख्यालय मैनपुर के दूरस्थ संवेदनशील क्षेत्र वनांचल ग्राम गोना की बेटियां .जो आज अलग- अलग जिलों के अंचलों में जाकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे है .ये डांस प्रतियोगिता में सामूहिक, एकल, युगल नृत्य में पुरुस्कृत होकर वनांचल ग्राम गोना का नाम रोशन कर रहें। यंहा पर बताना लाजमी होगा की ये बेटियां कोरोना काल में बच्चों के लिए शिक्षा सारथियों के रूप में निशुल्क सेवाएं दे चुके है .जिसका मॉडल पूरे राज्य चर्चित में था. आज ये बच्चों के प्रतिभा को निखारने और अन्य के लिए प्रेरणादायी बने हुए है। ये बालिकाएं लगातार जिला स्तरीय राज्य स्तरीय मंचो पर प्रस्तुति देते हुए अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रही है।
- ← भटगांव भाठीगढ़ में देवउठनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- नगर में गुमास्ता एक्ट लागू करवाने मंत्री ने दिया निर्देश →