प्रांतीय वॉच

पाटेश्वर धाम को सरकार ने दिया  नोटिस नगर से उठने लगा विरोध

Share this
  • एसडीएम गंडई को हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन
मयंक सुराना/ गंडई । संत बालकदास के गुरु की तपस्या स्थली व जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम को वनविभाग द्वारा नोटिस दिए जाने से पूरा हिन्दू समाज विभाग के खिलाफ आ गया है । ज्ञात हो कि डीएफओ द्वारा आश्रम को नोटिस जारी किया गया था । संत बालकदास द्वारा वैदिक धर्म व गौरक्षा, यज्ञ आदि का प्रचार विगत कई वर्षों से करते आ रहे है । वनविभाग के नोटिस के बाद पूरा हिन्दू समाज विरोध में आ गया है । नगर में हिन्दू समाज के द्वारा एसडीएम गंडई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन को लेकर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने कहा कि वन विभाग द्वारा पाटेश्वर धाम को जो नोटिस दिया जिससे पूरा हिन्दू समाज नाराज है, इसे लेकर ब्लॉक, जिला, राज्य व प्रदेश में ज्ञापन सौंपा जा रहा है । ज्ञापन के माध्यम से हम बताना चाह रहे है कि मंदिर, मस्जिद व चर्च आस्था का केंद्र होते है । साधु, पीर व फ़क़ीर जहां साधना करते है वह श्रद्धा का केंद्र हो जाता है । ऐसे लाखो स्थल देश मे है जिनमें से कितनों के पास रजिस्ट्री है ? ऐसे स्थल श्रद्धा का केंद्र होते ही बस।  यदि कहीं कोई आश्रम पर्यावरण को क्षति पहुंचाता है तो निश्चित ही कार्यवाही होनी चाहिए । राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपनेवालों में मुख्य रूप से मंडल अघ्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार,  पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, राजकुमार जंघेल,  सुखदेव पटेल, राजु जायसवाल, अघन साहु,  राकेश ठाकुर,  दुजे वर्मा,  रामा साहु, लीला साहु,  भीखु हिरवानी, टुम्मन साहु,  धर्मेन्द्र पटेल,  कैलाश तिवारी, संत बालक दास महराज के भक्त गण उपस्थित रहे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *