पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर ग्राम भटगांव भाठीगढ़ में देवउठनी के अवसर पर गुरूवार को छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम व अंचल के कलाकारो द्वारा लोक गीत, लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रहसन नाटक कला पर सुन्दर प्रस्तुति दी गई एवं मातर पर आधारित राउत नाचा ने लोगो का खुब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत बघेल प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस मौके पर योगेन्द्र यादव, दयाराम यादव, नैनसिंह, तुलाराम चक्रधारी, धुरउ राम, यश यादव, परमेश्वर यादव, भोजलाल, जीवन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
भटगांव भाठीगढ़ में देवउठनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
