प्रांतीय वॉच

बालौदाबाजार बना पीएससी का नया परीक्षा केंद्र, प्रतियोगी छात्रों में उत्साह

Share this
  • जिला प्रशासन कर रहा है निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने की तैयारी
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयासों से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा 2020 के नया नोटिफिकेशन में बलौदाबाजार को प्रदेश का 17 वां नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिससे जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हजारों युवाओं को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही नया परीक्षा केंद्र बनाने पर युवाओं को  एक नया उत्साह मिला है। गौरतलब है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा दिलाने के लिए जिले के छात्रों को रायपुर या बिलासपुर शहरों में जाना पड़ता था जिससे समय मे परीक्षा केंद्रों में पहुँचना एक बड़ी चुनौती बना रहता था। इन समस्याओं को देखते हुए विगत कई महीनों पहले से जिला ग्रंथालय बालौदाबाजार में सीजीपीएससी के तैयारी कर रहें छात्रों के समूह ने लगातार परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर एवं सचिव सीजीपीएससी को भी क्रमबद्ध ज्ञापन सौपे गये थे।  अक्टूबर माह में जिला ग्रंथालय एवं शासकीय महाविद्यालय लवन के सँयुक्त आन लाईन कैरियर गाईड लाईन कार्यक्रम में शामिल जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा था की बलौदाबाजार नया परीक्षा केंद्र बने इसके लिए मैं खुद शासन से एवं सचिव सीजीपीएससी से फोन कर जरूरी कार्रवाई करनें की बात कही गयी थी। जिसके परिणाम आज हम सब को प्राप्त हुए है। छात्रों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें बलौदाबाजार ग्रंथालय के छात्र ग्राम जामडीह निवासी गजेंद्र वर्मा ने बताया की विगत सात आठ महीनों से हमारे द्वारा लगातार परीक्षा केंद्र बनाने की माँग की जा रही थी। परीक्षा केंद्र बनने से निश्चित ही अब रायपुर अथवा बिलासपुर जाने की जरूरत नही पड़ेगा ना ही अब आर्थिक खर्च अलग से उठाना पड़ेगा। नया परीक्षा केंद्र बनाने पर उन्होंने राज्य सरकार एवं कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उसी तरह प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारियां करा रहें शासकीय महाविद्यालय लवन के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने कहा यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। 12 नये जिला बनने के बाद केवल बालौदाबाजार को नया परीक्षा केंद्र के रूप में लिया गया है। इससे जिले के दूरस्थ अंचल में निवास छात्रों को बड़ी राहत मिला है।
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं तैयारियों में लगें छात्र
जिला प्रशासन कर रहा है निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने की तैयारी* कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा बलौदाबाजार को नया परीक्षा केंद्र बनाये जानें पर जिला वासियों को शुभकामनाएं दिए है। साथ ही उन्होंने परीक्षा की तैयारियों में लगें छात्रों एवं युवाओं से कहा की सीजीपीएससी 2020 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अगामी 14 फरवरी 2021 को परीक्षा है।आप सभी अभी से इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में लग जाये। आप सभी उत्कृष्ट परिमाण देकर जिले का नाम रोशन करें। आप सभी के तैयारियों को तेजी प्रदान करनें के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक नये निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है। जो आने वाले दिनों में शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। साथ ही इसके लिए नगर के ह्रदय में स्थित रघुनाथ प्रसाद केसरवानी बुनियादी प्राथमिक शाला के भवन को चयन कर लिया गया है। कोचिंग सेंटर के आगें की कार्रवाई को लेकर कुछ दिनों में कमेटी गठित कर योजना बनाई गई है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *