रायपुर वॉच

स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 : जिंगल, लघु फिल्म, पोस्टर, ड्राइंग, म्यूरल आर्ट और स्ट्रीट प्ले पोस्ट कर प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 नवंबर

Share this

रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नागरिकों की रुचि के अनुरूप प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। स्वच्छ स्पर्धा 2021 के अंतर्गत जिंगल, लघु फिल्म, पोस्टर, ड्राइंग, म्यूरल आर्ट और स्ट्रीट प्ले में रुचि रखने वाले प्रतिभागी भी इस बार इसमें शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। सभी प्रविष्टियां स्वच्छ रायपुर की पहल से जुड़ी होनी चाहिए।
हर उम्र के नागरिक अपनी प्रविष्टियां फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंकडिन पर पोस्ट कर सकते हैं। रायपुर नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को टैग कर सकते हैं। इसके अलावा हैशटैग #smartcityraipur #SwachhSurvekshan2021 का उपयोग करके भी अपनी एंट्री पोस्ट कर सकते हैं। रायपुर शहर की स्वच्छता संबंधी किसी भी एन जी ओ , समूह, संस्था, संगठन या व्यक्ति द्वारा किए गए किसी तरह के पहल से जुड़े फिल्म, जिंगल और गाने को मोबाइल फोन से शूट या रिकार्ड किया जा सकता है। इसी तरह पोस्टर या ड्राइंग प्रतिभागी को अपने हाथ में पोस्टर या ड्राइंग का फोटो अपलोड करना चाहिए। भित्ति चित्र के प्रतिभागी को पहले व बाद की स्थिति का फोटो पोस्ट करना होगा। प्रतिभागी अपना नाम और मोबाइल नंबर पोस्ट के साथ जरूर दर्ज करे। स्ट्रीट प्ले के आयोजन के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल पर कक्ष क्रमांक-408-409 में या रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जनसंपर्क विभाग अथवा मो. नंबर 8889994411 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *