संदीप दीक्षित / बचेली : आज लौह नगरी बचेली 27 नवम्बर को अहले सुन्नत वल जमात के मुस्लिम समाज ने पाढ़ापुर स्थित आमोद अरण्य में जाकर वृक्षारोपण किया बचेली मे पर्यावरण के संवर्धन और जागरूकता के लिए सुश्री नंदिनी दीक्षित एक मुहिम चला रही है जिसका नाम फ्राइडे फ्यूचर है आज उसी विशेष डे पे मुस्लिम समाज के सदर बहाउद्दीन अहमद पूर्व सदर हाजी सुल्तान सेक्रेटरी फखरे आलम नवभारत के पत्रकार नफीज कुरेशी और पार्षद फ़िरोज़ नवाब और गुरुजी मो.हैदर के साथ साथ आमोद अरण्य के अध्यक्ष श्री संदीप दीक्षित सचिव श्री अमलेंदु चक्रवर्ती सह सचिव श्री अशोक पालनन्दी भी उपस्थित थे। इससे पहले भी बचेली के मुस्लिम समाज ने बचेली के सर्व समाज के लिए कब्रिस्तान सौपा जब कोई भी करोना से मृत व्यक्तियों के लिए जगह कही भी देना नही चाहता था उस समय करोना से मृत व्यक्तियों के लिये अपना कब्रिस्तान सर्व समाज के लिए प्रशासन के जरिये दिया गया जिसे एक बेहतरीन मिसाल कायम किया और उसके बाद आज फिर पर्यावरण को लेकर मुस्लिम समाज ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया और फ्राइडे फ्यूचर के बैनर के नीचे आमोद अरण्य जाकर वृक्षारोपण किया गया।
बचेली के मुस्लिम समाज ने गौस पाक के महीने में आमोद अरण्य में किया वृक्षारोपण नंदिनी के जागरूकता अभियान का दिख रहा असर
