पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 28 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग रायपुर देवभोग 130 सी में कोदोमाली के आगे नाला के पास मोड़ पर आज शुक्रवार को लगभग 4.30 बजे के आसपास स्वराज माजदा ने मोटरसायकल को ठोकर मार दिया जिससे मोटरसायकल सवार तीन युवक बूरी तरह से घायल हो गये जिन्हे संजीवनी 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिये मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र लाया गया। पुलिस थाना जुंगाड़ से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक अमाड़ निवासी पदमन पिता बिरसिंह गोड़ 19 वर्ष, हुमेन्द्र मांझी पिता लैबानो मांझी उम्र 30 वर्ष एवं कुसबो पिता लैबानो मांझी उम्र 25 वर्ष बाईक पर सवार होकर मैनपुर से अमाड़ अपने घर जा रहे थे तभी देवभोग से रायपुर की ओर जा रही क्रमांक सीजी 08 एए 9426 स्वराज माजदा पिकअप चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण सामने से आ रही बाईक सवार को ठोकर मारते हुए घायल कर दिया और पिकअप भी खाई में जा गिरी। माजदा चालक भूषण वर्मा की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण बाईक को ठोकर मारते हुए युवको को घायल कर दिया। उक्त भीड़ंत में मोटरसायकल सवार युवको के हाथ, पैर, जांध और सिर में गंभीर चोटे आई है जिन्हे संजीवनी 108 वाहन के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है जिनका उपचार जारी है। ज्ञात हो रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग झरियाबाहरा से देवभोग तक सिंगल रोड होने के कारण आये दिनो वाहन दुर्घटना के शिकार होते रहते है और पिछले कुछ महिनों में दोपहिया चार पहिया वाहन सवार कई लोगो की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है।
स्वराज माजदा पिकअप ने मारी बाईक को ठोकर बाईक सवार तीनो युवक घायल
