प्रांतीय वॉच

नेमी चंद पटेल को मिला महात्मा ज्योतिबा फुले समता अवार्ड

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : गुरुवार को देश भर मे सविधान दिवस मनाया गया जहा अलग अलग स्थानो मे अनेक संस्थाओ द्वारा अपने अपने ढंग से कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कडी मे धमतरी के गांधी मैदान मे भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा कोरोना रोकथाम के गाइडलाइन का पालन करते हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन श्री छबी राम पटेल राज्यपाल पुरुस्कार विजेता शिक्षक के अध्यक्षता व संचालन अनंत कुमार प्रवक्ता द्वारा किया गया।  अकादमी द्वारा प्रती वर्ष की भाती  2020 का सर्वोच्च अलंकरण से साहित्य कला , छत्तीसगढी संसकृति, खेल , नशा मुक्ति, समाजिक कार्य ,शिक्षा के क्षेत्र मे अलग अलग वर्ग के सम्मान से सम्मानित किया गया।इसी कडी मे ग्राम मुढिपार के सरपंच प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता नेमी चंद पटेल जी को नशामुक्ति, शिक्षा स्वच्छता व साहित्य के लिये महात्मा ज्योतिबा फुले समता अवार्ड से सम्मानित किया गया।
 उक्त कर्याक्रम मे आकदमी के प्रान्त अध्यक्ष जी आर बंजारे ज्वाला जी  , महा सरंक्षक श्रीमती शुशीला देवी  बाल्मीकि जी,   विशिष्ट अतिथि जगदलपुर कृषि कालेज के सहायक प्रध्यापक , कसडोल से कार्तिक साहु जी के साथ सैकड़ो के तादात मे कार्यकर्ता व सम्मानित होने वाले ब्यक्ति अलग अलग जिला से उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *