प्रांतीय वॉच

धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर सैकड़ो किसानो ने घेरा मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग, लगा पांच घंटे जाम

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : धान उपार्जन केंद्र गौरघाट व सरनाबहाल में उपकेन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को सैकड़ो किसानो द्वारा बूंदाबांदी के बीच मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग गौरघाट में घंटो चक्काजाम उग्र प्रदर्शन किया गया। अपनी एक सूत्रीय गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र की मांग को लेकर चक्काजाम में बैठे किसानो को शासन प्रशासन की ओर से समझाइश का दौर लगातार जारी रहा स्वयं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम मुस्तैदी के साथ किसानों के मांगों को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तर पर निराकरण के लिए भेजे जाने की जानकारी लगातार दी जा रही थी। सड़कों पर बैठे सैकड़ों किसानों ने अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए धान उपार्जन केंद्र खोलने लिखित मे देने की बात पर अडे हुए थे। किसानो के मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर घंटो धरना देने से मुख्य मार्ग के दोनो ओर वाहनो की कतार लग गई और जाम के चलते आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत देहारगुड़ा, गोपालपुर, दबनई सहित आश्रित ग्रामो के किसानों द्वारा लगातार बैठक लेते हुए तय सीमा के अनुसार आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे से मुख्य नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया जिसका समर्थन करते हुए सरनाबहाल क्षेत्र के किसान भी सरनाबहाल मे धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग करते हुए चक्काजाम आंदोलन में शामिल हुए। 11 बजे से शुरु धरना प्रदर्शन चक्काजाम में लगभग 5 घंटों से सड़क पर बैठकर किसान अपनी मांगों को मनवाने आवाज बुलंद करते रहे और शासन प्रशासन के वादाखिलाफी का नारा लगाते हुए मंडी खोलने की मांग करते रहे। लगातार किसानों के द्वारा गौरघाट व सरनाबहाल में नवीन मंडी खोली जावे, शासन प्रशासन के दादागिरी नहीं चलेगी, किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे का नारा लगाते हुए मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया गया था मौके पर पहुंचे अधिकारियों को किसानो को मनाने घंटो मशक्कत करना पड़ा। किसानों के द्वारा गौरघाट के समीप दो रास्तों को पूरी तरह से जाम कर दिया गया था जिसके कारण दोपहिया, चार पहिया वाहनों के पहिया पूरी तरह जाम हो गई थी। जिससे आवाजाही करने वाले यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ी। मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोपालपुर, ग्राम पंचायत देहारगुडा, ग्राम पंचायत दबनई तथा आश्रित दर्जनों ग्रामो सहित सरनाबहाल के सैकडो किसान शामिल थे वहीं दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने एसडीओपी पुलिस रुपेश कुमार डांडे दल-बल के साथ मौजूद रहे आखिरकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम के नेतृत्व एवं उच्च अधिकारियों से लगातार बातचीत होने के बाद कुछ शर्तों पर सैकड़ों किसानों के द्वारा सड़क जाम को बहाल किया गया। एसडीएम मैनपुर के द्वारा नेतृत्व कर्ताओं से लगातार बातचीत के द्वारा समझाइश दिया गया कि वैकल्पिक उप मंडी के लिए किसानो के आवेदन को प्रमुखता के साथ जिलाधीश के समक्ष रखने की बात कही गई जिलाधीश गरियाबंद से वैकल्पिक उप मंडी तीन दिवस के भीतर खोले जाने के लिए एसडीएम द्वारा किसानो को आश्वस्त किया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी के आश्वासन के बाद चक्काजाम हुई बहाल
मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम को चक्काजाम की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और किसानो की मांगो को उच्च अधिकारियो तक पहुंचाने की आश्वासन पर किसान राजी हुए। नेतृत्व कर्ताओं ने एसडीएम को आवेदन देते हुए एवं एसडीएम के आश्वासन पर सड़क जाम को बहाल करते हुए तीन दिवस के भीतर गौरघाट व सरनाबहाल में वैकल्पिक उपमंडी खोलने मांग किया अगर मांग पूरी नही होती है तो किसानों द्वारा पुनः सड़क जाम करने की चेतावनी दी गई है। आने वाले साल में नवीन मंडी के लिए संघर्ष को और तेज करने के लिए सैकड़ों किसानों ने दोहराया है चक्काजाम में प्रमुख रूप पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, पूर्व सरंपच देवन नेताम, रायसिंह ध्रुव, चैनसिंह नेताम, लोकेश साण्डे, खेलन साहू बलिराज ठाकुर, तिलकराम, गाडाराय दीवान, सदाराम दीवान, इंदल सिंह, डोमार सिंह, कमल किशोर, जयलाल साण्डे, रोहित नायक, हेतराम साण्डे, कीर्तन साण्डे, बुधराम साण्डे, पवन दीवान, ग्राम पंचायत चिखली कुन्तला बाई, सरपंच सोनमांझी, सरनाबहाल के किसान देवशरण साहू, हेमसिंह, उधोराम, भजन सिंह, उपसरपंच मिथला बाई, पंचम सिंह, बारकू राम, निरंजन ध्रुव, सहित देहारगुड़ा, दबनई, गौरघाट, गिरहोला, गोपालपुर, साल्हेभाठ, कोदोभाठ, छुईहा, फरसरा सहित सरनाबहाल के सैकड़ों किसान शामिल थे। किसानों के मुद्दे को लेकर सड़क जाम मे मुस्तैदी के साथ जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, गोगपा के संभागीय सचिव महेंद्र नेताम लगातार डटे रहे।
फोटो:- गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर किसान बैठे मुख्य सड़क में। नेशनल हाईवे 5 घंटे तक जाम।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *