रवि मुदिराज/ राजनांदगांव/छुईखदान :- रियासतकालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह धूमधाम, हर्षाेल्लास व आतिशबाजी से संपन्न हुआ। मंदिर समिति के संरक्षक लाल जे.के. वैष्णव ने बताया कि गोधुली बेला में मंदिर प्रांगण में तुलसी चौरा के आसपास मंडप सजाकर भगवान गोपाल जी तुलसी शालिग्राम के सिंहासन चौकी में विराजमान कर मौली धागा, रेश्मी कपड़े, चारों कोनों में गन्ना बांधकर, दीप जलाकर संस्कृत के मंत्रोच्चारण से तुलसी विवाह कर उत्तीष्ठ गोविन्द के मंत्र द्वारा परिक्रमा किया गया एवं एकादशी महत्तम पाठ किया गया। भगवान की आरती पश्चात् मौसमी फल, कंद, मूल, आंवला, पीढ़ी कांदा, सिंघाड़ा, चने की भाजी चढ़ाकर धूप दीप एवं सात परिक्रमा पूजा कर व्यंजनों का भोग लगाकर, विधि विधान से पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती लता रानी वैष्णव, श्रीमती गायत्री महोबिया, कु. श्रेया शाम्भवी दास वैष्णव, माधव, शास्वत दास वैष्णव, पुजारी अनिल, लाल जितेन्द्र किशोर वैष्णव, पं. अरविंद शर्मा, मुकेश दिनेश महोबिया, शिवेन्द्र किशोर दास, काजल महोबिया, क्रांति सोनी, शिवेन्द्र, सचिन महोबिया, संध्या महोबिया, मधुकर महोबिया, पं. शैलेन्द्र तिवारी पत्रकार, करण सिंह ठाकुर पत्रकार संकल्प न्यूज, श्रीमती श्रीवास ॠसहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। भारती यादव, लता रानी वैष्णव, श्रेया वैष्णव, काजल महोबिया भक्तिगीत गाये। श्रीराम जमात मंदिर रामदरबार में एवं बाई साहब राधा-कृष्ण मंदिर में महिला मण्डली द्वारा एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
- ← हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत किये गए पौधारोपण का निरीक्षण करने पहुँची संसदीय सचिव व विधायक कसडोल शकुंतला साहू
- नेमी चंद पटेल को मिला महात्मा ज्योतिबा फुले समता अवार्ड →