जानिसर अख्तर/ लखनपुर : ग्राम कुंवरपुर में गोयल मर्चेंट गोदाम में एस डी एम ने मार छाप मिले 223 क्विंटल अवैध धान जप्ती कर किया कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही। सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर उदयपुर लखनपुर रेडियम प्रदीप साहू ने आज दिन गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कुंवरपुर के गोयल मर्चेंट के गोदाम पर और चक छापेमारी कार्यवाही की गई जहां इस कार्रवाई में लखनपुर नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे मौके पर थी जहां गोयल मर्चेंट के भंडारण में 573 क्विंटल धान पाई गई जहां 350 क्विंटल मंडी की रसीद एम दस्तावेज गोयल मात सेंट के संचालन के द्वारा दिया गया वहीं 223 क्विंटल धान की गोयल मर्चेंट के संचालन ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर एसडीएम के द्वारा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही करते हुए कृषि उपज मंडी के सचिव को उक्त अवैध 223 क्विंटल धान को सचिव कृषि उपज मंडी को सौंप कर किसी उपज मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के प्रेषित किया गया है।
बयान – उदयपुर लखनपुर एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया इसी तरह आने वाले समय में भी कार्यवाही की जाएगी वहीं 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो जाएगी और अवैध भंडारण एवं अवैध धान की समिति में भी अवैध बिक्री एवं भंडारण के संबंध में प्रशासन के द्वारा कठोर से कठोर कार्याही किया जायगा।