प्रांतीय वॉच

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसम्बर से अपर मुख्य सचिव ने लिया विडियो कांफ्रेंस के जरिये से बैठक दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Share this
समैया पागे/ बीजापुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) सुब्रत साहू एवं सचिव खाद्य डा. कमलप्रीत सिंह के द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा में गिरदावरी एवं किसान पंजीयन की जानकारी,धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में तैयारी, नवीन उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्था, धान खरीदी हेतु पंजीकृत किसानों को 27 नवम्बर से टोकन जारी करने, टोकन जारी करते वक्त दैनिक क्षमता को ध्यान रखने एवं किसानों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े, इस बात का ध्यान रखने को कहा गया। इसके साथ ही अन्तर्राज्यीय धान परिवहन पर रोक हेतु जांच दल का गठन करने, बारदाना की उपलब्धता सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। विडियो कांफ्रेंसिंग में बीजापुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल,एडीशनल एसपी मिर्जा जियारत बेग , ओंकारेश्वर सिंह डिप्टी कलेक्टर,डीएमओ,खाद्य अधिकारी, सहकारी समिति के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
[26/11, 7:22 pm] W Bijapur: संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर संविधान की निष्ठा की शपथ ली ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *