प्रांतीय वॉच

शराब और जुआबंदी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणोें ने कसी कमर 

Share this
  • शराब व जुआ खेलते पकड़े जाने पर 50 हजार रूपये अर्थदण्ड का रखा प्रावधान 
कमलेश रजक/ मुंडा : लवण पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी के आश्रित ग्राम कैलाशगढ़ के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की गत दिवस बैठक हुई। बैठक में जुआ और शराब बंदी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने कमर कस ली है। गांव में यदि कोई जुआ खेलते अथवा शराब बेचते पकड़ा गया तो उसे 50 हजार रूपये से दण्डित किया जायेगा। साथ ही बताने वाले को 50 हजार रुपए की अर्थदंड में से 35 हजार रूपये ईनाम के तौर पर दिया जायेगा। जनप्रतिनिधियो, ग्रामीणो व महिला समूह ने कहा कि युवाओं में नशे की आदत दिन ब दिन बढती जा रही थी जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे थे जिसे रोकने के लिये ही यह कदम उठाया गया है ।ग्राम पंचायत कुम्हारी व ग्राम कैलाशगढ़ के जनप्रतिनिधियों की ओर से जुआ एवं शराब बंदी को पूर्ण तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय से ग्रामवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस मौके पर ग्राम अध्यक्ष रामजी निषाद, ग्राम सचिव महासिंग यादव, पंच लतेलू पांडे, अमरसिंह निषाद, सुखचंद विश्वकर्मा, कुंवर सिंह यादव, तिजुराम ध्रुव, फागुराम निषाद, कमलेश कुमार नेताम, ग्राम कुम्हारी से सरपंच प्रतिनिधि नुतन पैकरा, उपसरपंच सहोद्रा महासिंग यादव, पंच मिनेद्र ध्रुव, कन्हैया निषाद, भुनेश्वरी निषाद, सुमित्रा कोसले, भगवत लोधी, रवि साहू, भुतपूर्व सरपंच विमलेश वर्मा, शिव निषाद, राजेन्द्र पाण्डे, महिला समूह अध्यक्ष मंगली बाई निषाद, बिन्दा बाई, धानबाई मानिकपुरी, कमला बाई जयमणी योगी, मोतीमबाई पैकरा, उमाबाई, जगतुराम पैकरा, नोखराम पांडे, मगलुराम निषाद, कैलाश दास लखन ध्रुव, कुबेर सिंह योगी, भुतपूर्व सरपंच कांशीराम, पूर्व ग्राम अध्यक्ष दर्शन यादव, उतरा पैकरा, खम्हन निषाद, भम्हा बैगा कोतवाल, पिलादास सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *