प्रकाश नाग/ केशकाल : इन दिनों लगातार क्षेत्र में घटनाएं बढती ही जा रही है । जिसको लेकर शासन प्रशासन पर कई प्रकार की सवाल उठ रही हैं कभी नाबालिग बच्चियों का मौत की घटना तो कभी आनाचार की घटना हो या अपहरण की घटना । कुछ घटनाओं में पुलिस अपराधियों को पकड़ पा रही है लेकिन नाबालिक बच्चों की घटना में अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है । इसी तरह की घटना फिर एक बार की विकासखण्ड फरसगांव के थाना उरन्दाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलमेर में एक मास का दुधमुंहे बच्चे की चोरी का सनसनी खेज प्रकरण प्रकाश में आया है ।बताया जा रहा है कि 18 नवम्बर को श्रवण कुमार नाग ग्राम आलमेर जो प्रातः लगभग 5 बजे जंगल की ओर चला गया और उसकी पत्नि घर के अन्य कार्य में लग गई इस बीच उनकी तीसरी संतान दक्ष कुमार नाग आयु एक मास 6 दिन को किसी ने चुरा लिया। बच्चे की मां आसपास ढूंढना शुरू कर दी लेकिन बच्चा का पता ही नहीं चला जिसके बाद बच्चे का चाचा पीलाराम नाग पिता लच्छींदर नाग के द्वारा थाना उरन्दाबेड़ा में बच्चे की चोरी के संबंध में प्रथम सूचना दी गई । जिस पर थाना उरन्दाबेड़ा ने अपराध क्रमांक 8/20 दिनांक 18 नवम्बर 2020 पंजीबद्ध कर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 363 के अन्तर्गत खोज बिनती कार्यवाही शुरू कर दी। घटना की जानकारी लगते ही कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल एसडीओपी को निर्देशित किया । पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए ग्राम आलमेर पहुच परिजनों से मिल घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए परिजनों व आसपास वालों से पूछताछ लेकिन बच्चे का किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिला । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं ही गांव पहुंचकर लोगों से मिल घटना के बारे में पूछताछ किया फिर भी किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं मिला ।
1 सप्ताह बाद भी बच्चे का नहीं मिला सुराग परिवारिक चिंतित
18 नवंबर की घटना के बाद से अब तक बच्चे का किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर परिजनों में बच्चे के प्रति और अधिक चिंता बढ़ती जा रही है कि किसी भी अनहोनी की घटना ना हो । वहीं पुलिस लगातार आसपास क्षेत्र का छानबीन कर रहे हैं वह लोगों से अभी पूछताछ जारी है । घोर संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण घटना का जानकारी लोगों तक फाइल नहीं पाई है । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बतलाया कि घटना की जानकारी लगते ही मैं स्वयं ही घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से मिला हूं टीम द्वारा लगातार परिजनों और आसपास वालों से भी पूछताछ किया जा रहा है जल्दी बच्चे को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा । पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव – नाबालिक बच्चो का अपरहण एक दुखद घटना है केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अब तक तीन घटना हो चुकी है लेकिन अब तक तीनों घटनाओं में पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है बच्चे का अपहरण हुए 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का अपराधी तक न पहुंच पाना अत्यन्त ही चिंता का विषय है ।शासन प्रशासन को शीघ्रातिशीघ्र इस ओर ध्यान दे कर अपराधी को कड़ा से कड़ा दण्ड दिलवाने का प्रयास करना चाहिए ।

