- ग्रामीणों की शिकायत पर सरपंच ने नहीं की कार्यवाही तो तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर । जिले के जैजैपुर क्षेत्र में इन दिनों शासकीय भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा करके घर बना रहे हैं एवं खेती भी कर रहे हैं , जिसके फलस्वरूप गांवों में विकास कार्यों के लिए शासकीय भूमि नहीं बची है । कुछ इसी तरह का मामला जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौवाडीह के आश्रित ग्राम मुरलीडीह में सामने आया है । विदित हो कि मुरलीडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय जैजैपुर आकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा कि हमारे गांव के कुछ दबंग लगभग 80-100 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं , जिसके कारण विकास कार्यों के लिए शासकीय भूमि का अभावहो गया है । ग्रामीणों ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा , घुरवा , बाड़ी के तहत हर गांव में मवेशियों के लिए गोठान बनाया जा रहा है , ताकि गांव के मवेशियों को चारा मिल सके और उनकी देखभाल अच्छे से हो सके , लेकिन ग्राम करौवाडीह के आश्रित ग्राम मुरलीडीह में कुछ दबंगों द्वारा सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है । इस संबंध में पहले भी मुरलीडीह के ग्रामीणों द्वारा सरपंच को अवगत कराया गया था , लेकिन सरपंच द्वारा इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही के लिएउच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया । इससे क्षुब्ध होकर तहसीलदार जैजैपुर को ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया गया और शासकीय भूमि से बेजाकब्जा हटाने की मांग की गई ।
जांच कर उचित कार्यवाही
ग्रामीणों से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा की सूचना प्राप्त हुई है । मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
विजय सेन शर्मा
तहसीलदार , जैजैपुर