संदीप दीक्षित/ बचेली : नगर पालिका परिषद बचेली के अध्यक्ष श्रीमती पूजा संजीव साव के अगुवाई में परिषद के सभी पार्षदों ने आज अम्बेडकर भवन पहुच कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अष्ट धातु से निर्मित मूर्ती के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित किए l सचिव जागेश्वर ने बाबा साहेब के नारे लगाये और कहा कि हमें संविधान दिवस को ऐसा दिन नही समझना चाहिए, जिसे सिर्फ सरकार और राजनैतिक पार्टियों द्वारा मनाना चाहिए। अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस दिन को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाये और यहीं हमारे देश के संविधान निर्माताओं को हमारे ओर से दी जा सकने वाली सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह मात्र हमारा कर्तव्य ही नही बल्कि की हमारा दायित्व भी है कि हम इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाये, और इस कार्यकम में अध्यक्ष श्रीमती पूजा संजीव साव ,उपाध्यक्ष श्री उस्मान खान,पार्षद फ़िरोज़ नवाब,मनोज साहा, श्रीमती बीना साहू,श्रीमती रीना दुर्गा श्रीमती दमयंती साहू श्रीमती निर्मला टिर्की एल्डरमेन रघु और विवेक ,रोहित दुर्गा भी उपस्थित थे यह सविंधान दिवस भारत में 26 नवम्बर को हर साल मनाया जाता है, क्योंकि वर्ष 1949 में 26 नवम्बर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया था जो 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के संविधान का जनक कहा जाता है।
लौह नगरी बचेली में मनाया गया संविधान दिवस
