समैया पागे/बीजापुर : जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीणों को कृषि के आनुशांगिक गतिविधियाॅ संचालित कर आय संवृद्धि से जोड़ने की दिशा में कुक्कुटपालन के लिए सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा बैकयार्ड कुक्कुटपालन योजनान्तर्गत बीजापुर ब्लाक के दुगोली एवं कुएनार सहित भोपालपटनम ब्लाॅक के मद्देड़ में पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर चूजे एंव आहार वितरित किया गया। जिसके तहत हरेक हितग्राही को 30 दिवसीय 45 चूजे और 2 महीने के लिये 12 किलोग्राम दाना एवं अन्य पूरक आहार प्रदाय किया गया। इस दौरान सभी हितग्राहियों को चूजों की देखभाल, दाना एवं आहार देने की विधि, सहित टीकाकरण सम्बन्धी परामर्श दी गयी। इस बारे में उप संचालक पशुधन विकास विभाग बीजापुर डाॅ. एपी दोहरे ने बताया कि ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का जरिया सुलभ कराने के दृष्टिकोण से विभागीय बैकयार्ड कुक्कुटपालन योजनान्तर्गत उक्त चूजे तथा दाना एवं आहार उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीण हितग्राही इन चूजों की 4 महीने तक सही देखभाल करेंगे, तो नियत अवधि में डेढ़ से दो किलोग्राम वजन के कुक्कुट हो जायेंगे। जिसे बाजार में विक्रय करने पर अच्छी आमदनी होगी, इसके साथ ही अण्डे उत्पादन से भी आय होगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को नियमित अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। एक नियत अवधि में कुक्कुट विक्रय कर उसे निरंतर संचालित करने पुनः चूजे क्रय किया जा सकता है और उनकी सही देखरेख कर अपनी छोटी सी आर्थिक गतिविधि को आयमूलक बनाया जा सकता है। बैकयार्ड कुक्कुटपालन योजनान्तर्गत लाभान्वित इन सभी हितग्राहियों को इस दिशा में निरंतर कुक्कुटपालन किये जाने समझाईश दी गयी। उन्होनें बताया कि उक्त हितग्राहियों को मैदानी अमले के द्वारा समय-समय पर आवश्यक सलाह दी जायेगी, ताकि वे अपने इस उत्पादक गतिविधि को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें।
बैकयार्ड कुक्कुटपालन योजनान्तर्गत 50 हितग्राहियों को चूजे एवं आहार वितरित किया गया
