तापस सन्याल/ भिलाई। यादव समाज की मांग पर महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल से सेक्टर 6 में 28.50 लाख की लागत से डोम शेड का निर्माण किया जाएगा। यादव समाज के पास कोई भवन नहीं है।
यादव समाज की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी, 28.50 लाख की लागत से सेक्टर 6 में बनेगा डोमशेेड, मेयर ने किया भूमिपूजन
