प्रांतीय वॉच

धान का अवैध परिवहन करते दो ट्रक और 1070 धान भरी बोरी जब्त

Share this
महासमुंद महासमुंद ज़िले की तहसील सरायपाली खमारपाली आरटीओ बेरियर पर  रविवार 22 नवंबर की  रात अवैध धान से भरे दो ट्रकों को जब्त किया। दोनों ट्रकों से 1070 बोरी  धान बरामद किया गया। अवैध धान पश्चिम बंगाल के ज़िला झारग्राम ग्राम कुलटिकरी से परिवहन किया जा रहा था। ज़िला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते कार्रवाई की गई।  खरीफ फसल की धान खरीदी शुरू होने के पहले ही कोचिया और धान दलाल सक्रिय हो गए हैं, ताकि औने पौने में धान की खरीदी कर उसे समर्थन मूल्य में बेच कर मुनाफा कमा सके। इधर ज़िला  प्रशासन ने भी उनके मंसुबों को जानते हुए अवैध धान परिवहन पर कड़ी रणनीति बनाई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले साल की सभी 17 चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी है। इस कारण धान खरीदी शुरू होने के पहले ही प्रशासन ने धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी है ।खाद्य अधिकारी ने बताया कि रविवार  रात तहसील सरायपाली खमारपाली आरटीओ बेरियर पर दो ट्रक के.ए.22 सी.ए.0991 से 670 बोरी धान तथा एम.ए.14 इ.एन. 9761 से 400 बोरी धान भाटापारा ज़िला बलौदाबाज़ार स्थित राइस मिलों के लिए अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर ट्रकों को रोककर जांच की गई। वाहन में 1070 बोरी धान भरा हुआ था, परंतु धान संबंधी दस्तावेज नहीं होने के चलते धान व वाहन को जब्त कर किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ज़िले में अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। ज़िले के सीमावर्ती राज्यों  से आने वाले अवैध धान की परिवहन रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल गठित किए गए है। चेकिंग दल में राजस्व, खाद्य, मंडी बोर्ड, सहकारिता, वन, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। विशेष चेकिंग दल द्वारा नियमित निगरानी की जाए और अनियमिता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर धान एवं वाहन की जब्ती कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है। कलेक्टर ने ज़िले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ज़िले में पिछले साल की तरह नियमित निगरानी के लिए चेक पोस्ट स्थापित गए है।  कलेक्टर ने कहा कि कोचियों व बिचौलियों द्वारा अवैध धान के भण्डारण, परिवहन व बिक्री करते पाए जाने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *