- लोक गायक दीपक के जागरूकता गीत को मिली वाहवाही
- नुक्कड़ नाटक एवम किन्नर समुदाय के सांकेतिक प्रदर्शन को सभी ने सराहा
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : रायगढ़ नगर निगम के तत्वाधान में स्वच्छता रैंकिंग में सुधार और कोरोना संक्रमण बचाव हेतु कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है जिसमें आज कलेक्ट्रेट परिसर में रायगढ़ विधायक,लैलूंगा विधायक,जिला कलेक्टर ,महापौर,नेता प्रतिपक्ष,एम आई सी सदस्य, निगम आयुक्त एवम के स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता संदेश गान,नुक्कड़ नाटक,किन्नर समुदाय द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि कलेक्ट्रेट परिसर में नगर निगम द्वारा स्वच्छता रैंकिंग में सुधार और कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है उसी तारतम्य में आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार,कलेक्टर भीम सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता संदेश गान का शुभारंभ किया गया,,एवम महापौर जानकी काटजू नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी एमआईसी सदस्य सलीम नियारिया कमल पटेल विकास ठेठवार संजना शर्मा,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,एल्डरमेन वसीम खान की उपस्थिति में स्वच्छता कमांडो किन्नर समुदाय द्वारा सांकेतिक जागरूकता स्लोगन,एवम नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा स्वच्छता संदेश नाटक जिसमे गिला एवम सूखा कचरा को अलग अलग कर रिक्शा दीदी को देने अपील किया।
नगर निगम के इस अभियान में किन्नर समुदाय द्वारा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और साथ ही मास्क ओर सोशल स्टैंडिंग का पालन करने की जानकारी दी जा रही है, और दूसरे अभियान के तहत लोकल कलाकारों द्वारा शहर के सभी चौक चौराहों एवं सभी वार्डों में जाकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है, और इस नुक्कड़ सभा के बहाने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं, निश्चित तौर पर किन्नर समुदाय और यहां के स्थानीय कलाकारों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, इसी के मद्देनजर आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट के सृजन कक्ष के बाहर रायगढ़ विधायक लैलूंगा विधायक, कलेक्टर ,महापौर नेता प्रतिपक्ष ,आयुक्त के साथ ही निगम के सभी एमआईसी सदस्य और पार्षदों को किन्नर समुदाय और नुक्कड़ कलाकारों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया, कलाकरों ने इनकी कार्यों की सराहना करते हुए आगे भविष्य में भी शासन का सहयोग करने की बात कही, जिस पर किन्नर समुदाय और लोक कलाकारों ने हर कार्य को बखूबी पूरा करने का भरोसा सभी अतिथियों को दिया।
निश्चित तौर पर अच्छे कार्य की सराहना होने से कार्य करने वालों को एक पॉजिटिव एनर्जी की प्राप्ति होती है, और वह अन्य कार्यों को भी बखूबी पूरा करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।
जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा स्वच्छता के रैंकिंग में सुधार लाने के लिए एक मुहिम छेड़ा गया है, इस मुहिम में जनप्रतिनिधि भी जिला प्रशासन का पूरी तरह से साथ दे रहे हैं। निश्चित तौर पर आने वाले भविष्य में रायगढ़ की जनता को एक साफ सुथरा और स्वच्छ रायगढ़ देखने को मिलेगा।
आज समारोह के अवसर पर रायगढ़ नगर निगम के पीआरओ दीपक आचार्य के द्वारा स्वच्छता संदेश के जागरूकता गीत बनाया गया है। जिसे बजा कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। आज इन गीतों का शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार के हाथों किया गया।
सभी ने रायगढ़ के प्रसिद्ध लोक गायक दीपक आचार्य की गीतों की जमकर सराहना की और उन्हें बधाई भी दिया।
इन अवसर पर विधायक प्रकाश नायक एवम चक्रधर सिदार एवम ने नगर निगम के इस स्वच्छता मुहिम की काफी सराहना की,एवम जागरूक होकर सफाई स्वच्छता, और कोरोना बचाव के उपायों को अपने जीवन मे अमल करने अपील किया।
कलेक्टर भीम सिंह ने भी नुक्कड़ कलाकरों तथा किन्नर समुदाय के कार्यो की प्रशंसा करते हुए जागरूकता लाने कहा।
वही महापौर जानकी काट्जू नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने भी जागरूकता के कार्यक्रम एवम कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की ,तथा सभी से घर और शहर को स्वच्छ रखने अपील किया।
अंत मे निगम आयुक्त अशुतोष पांडेय ने समस्त कलाकारों एवम उपस्थित अतिथितयो का आभार प्रकट कर रायगढ़ को सुग्घर रायगढ़ बनाने अपील की एवम वही निगम के ऋषि राठौर सब इंजीनियर जो सहा.नोडल अधिकारी है के कार्य ब्यवस्था की सराहना किया प्रह्लाद तिवारी,विकास पटेल पी आई यू,पी आर ओ दीपक आचार्य,आरती स्वर्णकार एवम विकास यादव की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।