वॉच ब्यूरो/ मुंगेली : सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह को पकडऩे में पुलिस को अहम सफलता मिली है इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल व सी.डी. तिर्की ने 13 मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से चोर गिरोह के सदस्य लगातार सक्रिय थे जिनके द्वारा किसानों के खेतों से सबमर्सिबल पम्प व कई स्थानों से मोटर सायकिल की चोरी होने की घटना हो रही थी और इस संबंध में किसानों द्वारा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। लगातर हो रही इन घटनाओं पर अंकुश लगाने जिले के एसपी अरविंद कुजूर द्वारा टीम गठित कर मामले को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियों की पतासाजी कर रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बताए गए आरोपियों के हुलिए से मिलते जुलते कुछ व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकिल बेचने की फिराक में पंडरिया रोड के वैष्णव कृषि फार्म के पास घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना धर्मेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, पुष्पेंद्र साहू एवं आकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा खेतों में लगे सबमर्सिबल पम्पो तथा अन्य स्थानों से मोटर सायकिल व कई और समान की चोरी करना कबूल किया गया तथा इनके निशानदेही पर चोर गिरोह के सदस्यों से 10 पम्प, 3 मोटर सायकिल व 2 कम्प्यूटर जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार बताया जा रहा है को बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल रवाना कर दिया है। इस मामले को सुलझाने में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, बीपी जांगड़े, नोखे कुर्रे, मनीष सिंह, दिलीप प्रभाकर, दयाल गावस्कर, दिलीप साहू, संजय यादव, गिरिराज सिंह, अब्दुल रियाज, मुकेश सिंह ठाकुर की भूमिका रही है।
मुंगेली पुलिस को चोरी मामलों में मिली बड़ी सफलता : 13 मामलों का किया खुलासा
