प्रांतीय वॉच

बोरगांव में सुबह-सुबह लकड़बग्घे ने मचाया हड़कंप एक युवक को भी किया घायल

Share this
  • घण्टो बाद घायल लकड़बग्घे की हुई मौत वन विभाग ने किया दाह संस्कार
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव उपरपारा में बुधवार की सुबह सुबह एक लकड़बग्घे ने हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि लकड़बग्घे के हमले से एक युवक घायल हो गया व लकड़बग्घा लोगों के घर के बाड़े में भी घुस गया था। वहीं कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया जिसके चलते बोरगांव क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा घण्टो मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को पकड़ा गया। चूंकि लकड़बग्घा बुरी तरीके से घायल था जिसके कारण कुछ घण्टो के बाद लकड़बग्घे की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बोरगांव उपरपारा के आसपास घने जंगल व मुर्गी फार्म होने के कारण आये दिन जंगली जीव इस ओर भटकते रहते हैं। आज सुबह भी उपरपारा लकड़बग्घा देखा गया जिसके बाद उक्त लकड़बग्घे ने अचानक लोगों को दौड़ाने लग गया तथा एक युवक पर हमला कर दिया, हालांकि उक्त युवक किसी तरह से भागने में कामयाब हो गया लेकिन हमले की वजह से उसके सीने व पैर में चोटें आई हैं। इसके बाद लकड़बग्घे ने कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की है वहीं कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वनमंडलाधिकारी समेत वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लकड़बग्घे को किसी तरह से पकड़ने की कवायद शुरू की, घण्टो बीत जाने के बाद लकड़बग्घा वन विभाग के हाथ लगा। केशकाल वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश नाग ने बताया कि लकड़बग्घे को पकड़ने के बाद देखा गया कि उसके शरीर पर ढेरों घाव के निशान थे तथा वह बुरी तरीके से घायल हो गया था। जिसके बाद उसके इलाज के लिए डॉक्टर बुलाया गया था। डॉक्टर द्वारा घण्टो तक उपचार के बाद उक्त लकड़बग्घे की मौत हो गयी। जिसके बाद वन विभाग द्वारा उसका दाह संस्कार कर दिया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *