जानिसर अख्तर/ लखनपुर : पशु चिकित्सालय के समीप 25 नवंबर दिन बुधवार को जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने लखनपुर क्षेत्र के ग्राम अरगोती पटकुरा कुंवरपुर धनोरा के लगभग 150 सौ किसानों को निशुल्क गेहू बीजो का वितरण किया। निशुल्क गेहूं बीच पाकर क्षेत्र के किसानों ने आभार व्यक्त किया है इस दौरान लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, आइटी सेल मक़सूद हुसैन सहित वरिष्ठ कृषि अधिकार एस एन परमार सहायक कृषि विस्तार अधिकारी बृजलाल सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे
जनपद उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के किसानों को निशुल्क गेहू बीज का किया वितरण
