प्रांतीय वॉच

आज उठेंगे देव:20 रुपए में बिका एक गन्ना, बाजार में जगह-जगह सजीं गन्ने की दुकानें

Share this
  • शहर की मुख्य मार्ग के किनारे गन्ने बेचते हुए व्यापारी ।

नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : देवउठनी एकादशी को लेकर शहर में बाजार  सज गया है। देव उठनी  के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस पर्व के लिए मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पूजन सामग्री की दुकानें लग गई हैं। देवउठनी ग्यारस पर्व बुधवार को मनाया गया । इसके लिए एक दिन पहले मंगलवार से ही बाजार में गन्ने बिकना शुरू हो गए हैं। इस बार गन्ने के भाव पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा हैं। पांच गन्ने 100 रुपए में बेचे जा रहे है, जबकि एक गन्ना 20 से 25रुपए में बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि ग्यारस पूजन में गन्नों का महत्व होने से इनकी बहुत अधिक मांग रहती है। इसी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में शहर में गन्ने बेचने के लिए लाए जाते हैं। बुधवार को मैन रोड पर गन्ना बेच रहे । और ग्रामीण देवउठनी को लेकर बहुत उत्साहित होकर बाजार से गन्ना  एक नग 20 से 25 रू में खरीद रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *