तापस सन्याल/भिलाई-03। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्रांतर्गत आने वाले बाजार स्थल पर आयुक्त व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के विशेष दस्ता फूटकर व्यवसाय कर रहे व्यवसायी जो गंदगी फैला रहे थे ऐसे 63 व्यवसायी से दाण्डिक राशि रू. 9,350.00 वसूली की गई एवं गंदगी न फैलाने की हिदायत दी गई। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्री बीनू वर्मा, कौशल तिवारी, त्रिभूवन, श्री देवेन्द्र साहू, हरीशचन्द्र एवं श्री चंद्रिका साहू उपस्थित थे।
गंदगी फैलाने पर निगम ने वसूला चरोदा बाजार से जुर्माना
