मयंक सुराना/कसडोल : ग्राम पंचायत परसापाली में दिनाँक 23.11.2020को मितानिन दिवस मनाया गया उक्त गौरवमयी क्षण में मितानिनो को गुलाल लगाकर गुलदस्ता ,श्रीफल, शाल,भेट कर मितानीनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत परसापाली के सरपंच श्री भुवनेश्वर बंजारे थे। ग्रामपंचायत परसापाली के सरपंच ने सम्मान समारोह में मितानिनों को शुभकामनाएं देते हुए मितानिनों को अपने कार्य को इसी तरह कर्तव्य निष्ठ होकर करने की गुजारिश की है और आश्वासन दी कि आगे जब भी मितानिनों को ग्राम पंचायत की सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो उनके सहयोग में हमेशा तत्पर रहने का आश्वाशन दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच श्री भुवनेश्वर बंजारे, सचिव जीधन लाल पटेल, मितानिन श्रीमती कमलेश्वरी मानिकपुरी, यशोदा बाई वर्मा,जसवंतीन वर्मा, पंच गोपाल जांगड़े, रामेश्वरी वर्मा, राजकुमारी बर्वंशी, नारायण मानिकपुरी, गिरिजा बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत परसापाली में मनाया गया मितानिन दिवस
