(राजनांदगाँव ब्यूरो) रवि मुदीराज | बसंतपुर के थाना प्रभारी रहे राजेश साहू को एसपी डी श्रवण ने लालबाग थाने की कमान सौपी है। इससे पूर्व यहां का कामकाज प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रणसिह संभाल रहे थे।उनका यहां प्रशिक्षण पूर्ण होने पर अस्थायी तौर पर टीआई राजेश साहू को लालबाग थाने का प्रभारी बनाया गया है।
राजेश साहू को लालबाग थाने की कमान
