प्रांतीय वॉच

बिना मास्क काम करते मिले शारदा होंडा के कर्मचारी-मिली कड़ी समझाइस

Share this
  • निगम ने कई संस्थानों से काटे जुर्माना 31500 रुपये का
आशीष जायसवाल/रायगढ़ : नगर निगम द्वारा लगातार मास्क एवं स्वच्छता को लेकर जुर्माना किया जा रहे हैं उसी क्रम में आज जिला कलेक्टर के निर्देशन में निगम आयुक्त द्वारा सफाई दरोगा को अलग-अलग क्षेत्र में जुर्माना हेतु भेजा गया जिसमें शारदा होंडा के कर्मचारियों को कड़ी की समझाइश दी गई।
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा स्वच्छता सफाई एवं कोरोना बचाव के निर्देश पर लगातार जुर्माना कार्य किया जा रहा है जिसमें आज सफाई दरोगाओ द्वारा कुल ₹31500 राशि जिसमे राजेश मिश्रा 4000 घनश्याम ठाकुर 7800 अरविंद द्विवेदी 7750 कविता बेहरा 5100 रामनारायण तिवारी 2250 रुपये जुर्माना किया गया। वहीं घनश्याम सिंह ठाकुर सफाई दरोगा द्वारा शारदा होंडा में मास्क हेतु दबिश दी गई जिसमें उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक बगैर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कार्य किया जा रहा था जुर्माना देने से भी इनकार किया गया जिन्हें कड़ी समझाइश दी गई अब उनके फोटो प्रकाशित कर शहर के लापरवाह व्यक्तियों को समझाया जाएगा कि इस तरह की हरकत करने वालों का लगातार फोटो वायरल नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *