प्रांतीय वॉच

मितानिन दिवस पर महापौर एवं भिलाई नगर विधायक ने मितानिन महिलाओं का किया सम्मान, उपहार देकर बढ़ाया मनोबल

Share this

तापस सन्याल/ भिलाईनगर। मितानीन दिवस के अवसर पर महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने वार्ड पार्षद, एल्डरमेन व जनप्रतिनिधियों के साथ मितानीन एवं आरोग्य समिति के सदस्यों को उपहार देकर उनके द्वारा किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। वृंदा नगर के आयोजित कार्यक्रम में मितानिन महिलाओं का सम्मान किया गया! जहां क्षेत्र की मितानिन महिलाएं मौजूद रही! मितानीन दिवस के अवसर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां क्षेत्र के मितानीन एवं आरोग्य समिति के सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 150 आरोग्य समिति के सदस्य तथा 15 मितानिन को उपहार भेंट किया गया! महापौर श्री यादव ने कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के विषम परिस्थितियों में मितानिन अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कार्य कर रही है, शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इन महिलाओं का सम्मान करना गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि मितानिन महिलाएं क्षेत्र के नागरिकों एवं घर-घर से वाकिफ होती है, हर क्षेत्र में महिलाएं कार्य कर रही है! इनके छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े-बड़े कार्य संपन्न हुए हैं! सम्मान समारोह कार्यक्रम में तुलसी साहू, महापौर परिषद के सदस्य डॉ दिवाकर भारती, दुर्गा प्रसाद साहू, जोहन सिन्हा, जी. राजू, एल्डरमेन अरविंद राॅय एवं मो. शादाब, प्रभाकर जनबंधु, निगम से कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे, सहायक अभियंता आर.एस. राजपूत, उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक तथा महिलाएं उपस्थित रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *