प्रकाश नाग/ केशकाल : सोमवार को केशकाल विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज प्रमुख व युवा प्रकोष्ठ के सदस्य ,सरपंच व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के कार्यालय पहुँच कर मुलाकात किया। इस दौरान क्षेत्र के दानिराम मरकाम, महंगू मरकाम, धन्नू मरकाम, हिरा नेताम व सरपंचो ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संतराम नेताम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। लेकिन कुछ लोग जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रोकने अथवा बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे आक्रोशित ग्रामवासियों व समाज के प्रमुखों ने अपनी आवाज बुलंद की है और विधायक संतराम नेताम से मिल कर इस सम्बंध में विस्तृत चर्चा किया गया। इसी के साथ ग्रामवासियों व सरपंच-उपसरपंच ने अपने अपने ग्राम पंचायतों में आवश्यक निर्माण कार्यों के सम्बंध में भी विधायक को अवगत करवाया। साथ ही गांव में मूलभूत समस्या पुल पुलिया नाली सड़क सहित अन्य मांग को भी रखें । जिस पर विधायक संतराम नेताम ने जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही विधायक नेताम ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कुछ लोगों के द्वारा प्रश्न उठाये जा रहे हैं, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में जनाक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर आने वाले समय मे ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व समाज के लोगों के साथ विधानसभा स्तरीय विशाल बैठक होगी जिसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान दानिराम मरकाम, महंगू मरकाम, धन्नू मरकाम, हिरा नेताम के साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर केशकाल विधायक निवास पहुंचे आदिवासी समाज के प्रमुख
