पंडरिया /मनोज पाठक : आज जनपद पंचायत पंडरिया के सभा कक्ष में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव ,पुर्व पंडरिया जनपद अध्यक्ष अर्जुन तिवारी विधायक श्रीमति ममता चन्द्राकर जनपद सदस्य पारस बंगानी ने सरपंचो के साथ बैठक कर हालचाल जाना ! ऊक्त सरपंचो के साथ बैठक में मुख्य अतिथि अर्जुन तिवारी ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए वर्तमान नव निर्वाचित युवा सरपंचो को देख कर बडा ही आनंदित हुआ वही सभी ऊर्जावान सरपंचो को खाली बैठना पड गया है! इस बात को कहने में जरा भी गुरेज नही किया जैसे तिवारी जी के अंदाज रहा है! सच की राह पर चलने वाले है! इसलिए कही कोई सच को छुपाने की बात नही कही है! तिवारी जी ने सरपंचो से चर्चा के दौरान बताया है विकास कार्य बिल्कुल शुन्य है क्योंकि चुनाव और कोरोना वायरस ने सब कार्यो को प्रभावित किया है! सरकार 250 करोड़ रुपए को सुरक्षित रखा है कब कोरेना वायरस कोविड संक्रमन फैल जाऐ जहा पैसे की आवश्यकता होगी इसलिए निर्माण कार्य की राशि सुरक्षित किया गया है! जिसके कारण सरपंचो को कार्य नही मिल पाया है! सरकार दिसंबर के बाद कार्यो को लेकर कदम उठाए जाने की संभावना जताई है! वही विधायक ममता चन्द्राकर ने सरपंचो को दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने आमंत्रित की है! जबकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जनपद सदस्य पारस बंगानी ने सरपंचो को कहा किसी भी स्थानिया समस्या हो तो ऊन्हे याद करें सरपंच ताकि सिघ्र समस्या का समाधान किया जा सके! इस अवसर पर तिवारी ने भी 27 नवम्बर को दिपावली मिलन समारोह में पार्टी नेता और सरकार के मंत्री पंहूचेगें जिनके सतकार की भूमिका सरपंच निभाऐ ! जनपद पंचायत पंडरिया के सभी सरपंच आवश्यक रुप से बैठक मे शामिल थे!
पंचायतो में अब तक शुन्य है विकास कार्य : अर्जुन तिवारी
