दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : कोविड के 74 नए मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर जिले में अब तक 6755 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 26 मरीज़ आज ठीक होकर अपने घर लौट गए। अब तक 6077 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि दो मरीज़ों की मौत आज रिकार्ड की गई है। दोनों पुरुष मरीज़ हैं। दोनों की मौत बलौदाबाजार के जिला कोविड हॉस्पिटल में हुई है। इनमें एक 70 वर्षीय मरीज़ पलारी विकासखण्ड के गांव से और दूसरा 61 वर्षीय मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से है। दोनों अन्य जटिल बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मौतों की संख्या जिले में अब 107 पहुंच गई है। कोरोना के 1889 नमूनों की आज जांच की गई है। आज मिले 74 पॉजिटिव प्रकरणों में बलौदाबाजार एवं सिमगा से 11-11, भाटापारा से 10, बिलाईगढ़ से 20, कसडोल से 13 एवं पलारी से 9 प्रकरण शामिल हैं। इस प्रकार अब सक्रिय मरीज़ों की संख्या 571 रह गई है, जिनका इलाज़ जारी है।
बलौदाबाजार: कोरोना के 74 नये मरीज़ों की पहचान
