तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : ग्राम कोहलाकसा में ग्राम को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने हेतु ग्राम विकास संस्थान ग्राम कोहलाकसा एवं ग्रामवासियो द्वारा बोरिंग, नालियों, तालाबों एवं सार्वजानिक जगहों का साफ -सफाई किया गया द्य स्वछता अंतर्गत ग्राम की साफ -सफाई ग्राम विकास संस्थान का प्रमुख उद्देश्य में से एक है जिसके तहत प्रति सोमवार को या कोई भी त्यौहार में गांव को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखना है द्य इस सेवा में हमारे ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री कृपा राम चंद्रवंशी, चैतराम कुंजाम, मनोज कुमार साहू, खुजूलाल निषाद, हेमराम कोहके,जीवनलाल साहू, जोगेश नेताम, देवलाल चंद्रवंशी हाकमसिंह साहू, केशव कोहके, श्यामदास साहू ,चंद्रभान साहू, पवन कुमार निसाद,खोमेश निसाद ,थम्मन लाल ,देव कुमार ,खिलावन यादव , भुवन कुमार ,प्यारी चंद्रवंशी ,टूमन लाल सहित ग्रामीणों ने अपना योगदान दिया।
गांव को सुन्दर व स्वच्छ बनाने ग्रामवासियों ने किया कोहलाकसा में साफ -सफाई

