प्रांतीय वॉच

शहर में दिखे समाज के दुश्मन-फ़ोटो हुई वायरल

Share this
  • वार्ड 40 में महापौर ने किन्नर समुदाय के साथ दिया स्वच्छता का संदेश तो अवैध कब्जे पर कार्यवाही किया आयुक्त ने
  • 27770 रुपये का किया गया जुर्माना
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवं निगम की टीम ने निरीक्षण दौरान धुआंधार कार्रवाई की जिसमें अवैध दुकानों का अतिक्रमण, मास्क हेतु फ़ाईन,खुले में शौच आदि रहा।स्वच्छता कमांडो किन्नर समुदाय द्वारा वार्ड क्रमांक 40 में स्वच्छता संदेश दिया गया जिसमें महापौर जानकी काट्जू शामिल रही ।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे शहर में निरीक्षण करने निकले जिसमें सड़क पर अवैध रूप से लगे दुकानों को हटाने सख्त हिदायत दी आयुक्त ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए छूट दी गई थी किंतु अब सड़क पर कब्जा हटाने अभियान चालू कर दिया गया है दुकानों पर जुर्माना किया गया ,बगैर मास्क के घूमने वालों पर भी जुर्माना के साथ फोटो लिया गया है जिसमे 6 सफाई दरोगा में अरविंद द्विवेदी ने 5320,घनश्याम ठाकुर 7500,कविता बेहरा 3450,किशन ने 3000 एवम राकेश मिश्रा ने 4000,रामनारायण टिवरिने 4500 जुर्माना किया,जो बार बार समझाइस इसके बाद भी नहीं मान रहे थे ऐसे व्यक्ति को समाज के दुश्मन कहने में कोई परहेज नहीं होगी ।आने वाले दिनों में और कड़ी कार्यवाही की जाएगी वहीं शाम के वक्त अंबेडकर गार्डन एवं सिविल कोर्ट की सफाई की गई एवं कलेक्टर परिसर से चक्रधर नगर तक डिवाइडर सफाई कराया गया जिसमें भवन अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह उपस्थित रहे वहीं वार्ड नंबर 40 में महापौर जानकी काट्जू एवं पार्षद श्याम लाल साहू व स्वच्छता कमांडो किन्नर समुदाय के साथ पूरे वार्ड में स्वच्छता सफाई एवं कोरोना बचाव हेतु मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए निवेदन किया महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि किन्नर समुदाय को लेकर मैं घर-घर तक जा रही हूं उन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए गीला एवं सूखा कचरा को अलग-अलग देने अपील किया जा रहा है स्वच्छ शहर सुंदर शहर बनाने में थर्ड जेंडर भी हमारे साथ है तो मैं रायगढ़ की जनता से भी अपेक्षा करती हूं कि स्वच्छता हेतु अपना कर्तव्य जरूर निभाए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *