प्रांतीय वॉच

ममतामयी माता की ममता से 14 दिन दूर 5 मासूम बच्चों की हालत गंभीर

Share this
  • गुमशुदा मां की राह तलाशते मासूम बच्चे, कर रहे करुण पुकार

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : दीपावली मे छोटे-छोटे 5 मासूम बच्चों के लिए कपड़ा, फटाका सहित जरूरत के सामग्री खरीदने के लिए 9 नवंबर 2020 के सुबह 9 बजे के आसपास परिवार की रजामंदी से मैनपुर सप्ताहिक बाजार गई लेकिन शाम तक मासूम बच्चों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई लेकिन ममतामयी मां वापस घर नहीं आई 14 दिन बीतने को है। मासूम बच्चों के हालत मां के बिना कैसे बीत रहा होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं अभी तक मां घर वापस नहीं आने के कारण मासूम बच्चों के द्वारा कहीं भी रहो मां, जैसे भी हालत में रहो मां, वापस घर चले आओ आपके बिना कैसे जिएंगे, आप समझो मां करके रोते हुए बच्चों के हालत बद से बदतर हो गई है आज भी बच्चे टकटकी लगाए उस रास्ते की ओर निहार रहे हैं जिधर उसकी मां गई थी विश्वास की आस अपने मां के लिए बंधी हुई है। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह निवासी हरक राम मरकाम पिता स्व. माखनलाल मरकाम के धर्मपत्नी कलिका बाई मरकाम उम्र लगभग 31 वर्ष ने दीपावली त्योहारी बाजार में बच्चों के लिए फटाका, कपड़ा के अलावा आवश्यक सामग्रियों के खरीदी के लिए 9 नवबंर 2020 को सप्ताहिक बाजार मैनपुर सुबह 9 बजे के आसपास परिवार की रजामंदी से गई लेकिन 14 दिन बीतने को है। आज तक बाजार से घर वापस नहीं आई जिनके छोटे-छोटे 5 मासूम बच्चे हैं। अपने मां को नहीं देख पाने के कारण बच्चे बेहद परेशान होने लगे हैं। जैसे तैसे करके बाप के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को समझाइश देते हुए बड़ी मुश्किलों से बिना मां के ममता बच्चों को दुलार भी दे रहा है लेकिन मां के आंचल छोटे बच्चों के लिए स्वर्ग के समान है।जिसकी कमी बच्चों को महसूस होने लगी है। परिवार वालों के द्वारा सगा संबंधियों से लेकर चीर परिचितों के यहां पतासाजी करने के बाद भी जानकारी नहीं होने के कारण पुलिस थाना शोभा में भी गुमशुदा रिपोर्ट लिखाया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी मुस्तैदी से खोज खबर की जा रही है लेकिन अभी तक कहां चली गई है क्यों घर नहीं आ पा रही है कोई शोर संदेश पता नहीं लग पाने के कारण परिवार के लोग सदमे में हैं। छोटे-छोटे मासूम बच्चों की हालत दयनीय हो गई है कहीं भी रहो मां, जैसा भी रहो मां, लौट कर घर वापस आ जाओ ऐसा मासूम बच्चों के द्वारा रोदन करते हुए दिन रात मां के बिना बेहद परेशान बच्चों को जैसा भी करके बाप के द्वारा तुम्हारे मां जल्दी वापस आ जाएगी करके बच्चों को ढांढस बंधाया जा रहा है लेकिन अब बच्चों को समझाना मुश्किल होने लग गया है। कलिका बाई के पति हरक राम मरकाम ने अपने पत्नी के खोज खबर जानकारी देने के लिए संपर्क नंबर देते हुए तत्काल सूचना करने की निवेदन लोगों से किया गया है। ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच व सरपंच संघ उपाध्यक्ष मैनपुर कृष्ण कुमार नेताम, मो.न. 6264088790, पत्रकार पुरन मेश्राम मो.न. 8103746476, उप सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी मंगलू राम मरकाम मो.न. 6265109200, फरसूराम नेताम जरहीडीह मो.न. 7489753339, योगेश मरकाम ग्राम जरहीडीह मो.न.7879546516, इस संपर्क पते पर जिस किसी भी सज्जन को जानकारी मिलने पर सूचनार्थ करने की अपील मासूम बच्चों के पिता हरक राम मरकाम ने किया है।

क्या कहते है थाना प्रभारी
संतोष जयसवाल, उप निरीक्षक शोभा ने बताया कि ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह निवासी हरक राम मरकाम की धर्मपत्नी कलिका बाई मरकाम उम्र लगभग 31 वर्ष दिपावली के पूर्व मैनपुर साप्ताहिक बाजार गई थी जो वापस नही लौटी है प्रार्थी के रिपोर्ट पर गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज किया गया है और पतासाजी किया जा रहा है।
संतोष जयसवाल, थाना प्रभारी पुलिस थाना शोभा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *