प्रांतीय वॉच

स्पष्ट अभिमत के साथ अद्यतन सर्कुलर संलग्न करते हुए भेजें नस्ती

Share this
  • दुर्ग जिले में पर्याप्त स्टाफ तथा स्थापना के कर्मचारियों को कार्य का अच्छा अनुभव, इसके परिणाम शीघ्र, गुणात्मक एवं प्रभावी कार्य में झलकने चाहिए, कलेक्टर ने ली लिपिकीय स्टाफ की ली औचक बैठक
  • कहा कार्यालयीन गोपनीयता प्रभावित होने तथा नागरिकों के साथ संवेदनहीन रवैया दिखाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
  • जिन शाखाओं ने स्टाफ अधिक, वहां के स्टाफ को कमतर स्टाफ से चल रही शाखाओं में भेजा जाएगा

तापस सन्याल : दुर्ग : कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर्मचारियों की औचक बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से काम प्रभावित हुआ है अब इसे तेजी से निपटाते हुए पूरा करना है। कार्य को शीघ्रता से करने के साथ ही इसकी गुणात्मकता और प्रभावशीलता का ध्यान भी रखना है। नोटशीट जब लाएं तब स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करें, साथ ही इसमें संबंधित सारे सर्कुलर अद्यतन हों। नोटशीट की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए, यह ऐसा दस्तावेज है जो अधिकारी और संबंधित लिपिक के बीच होता है। पारदर्शिता रखने के लिए शासन ने आरटीआई का प्रावधान किया है जो इसके बारे में जानना चाहते हैं वो आरटीआई के माध्यम से इसे प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने सभी शाखाओं के कर्मचारियों से उनके काम के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी शाखाएं हैं जहां स्टाफ अधिक है और कुछ ऐसी शाखाएं हैं जहां स्टाफ कम है और काम का दबाव ज्यादा है। इसे युक्तियुक्त करने की जरूरत है। जिन शाखाओं में ज्यादा स्टाफ हैं उनके अतिरिक्त स्टाफ को कमतर स्टाफ से चल रही शाखाओं में भेजा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि समय पर उपस्थिति सबसे महत्वपूर्ण है। वे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर समय पर उपस्थिति की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग बहुत उम्मीद से कलेक्ट्रेट आते हैं और ऐसे में उनकी अपेक्षा होती है कि संवेदनशीलता से कर्मचारी उनकी समस्या सुनें और इसका निराकरण करें। दुर्ग में अच्छी कार्य संस्कृति है। इसे कायम रखते हुए अपने कार्य की तत्परता से और गुणवत्ता से नागरिकों की शिकायतों को दूर करना चाहिए। इससे प्रशासन की बेहतर छवि का निर्माण तो होता ही है उन्होंने अधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी स्थापना को निर्देश दिये कि आफिस स्टाफ के आने के समय पर और दिये गए कार्यों के प्रभावी निपटारे पर नजर रखें। सभी कार्यों की जो तय समयावधि हैं उनके अनुरूप काम होने चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अपना कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए करें। इस संबंध में पांच महीनों में आपने अच्छा कार्य किया है। आगे भी इसी तरह से अच्छा कार्य करने की अपेक्षा आप लोगों से रहेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे, श्री बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 1438

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *